आज मै आप सभी के लिए बड़ा ही magical तरीका “घर पर अलोएवेरा फेसिअल कैसे करे” लेकर आयी हूँ और उसे कैसे बनाते हैं, ये भी बताउंगी।
तो चलिए बात करते हैं “How To Do Aloe-Vera Facial At Home“.
अलोएवेरा बहुत ही चमत्कारी गुणों वाला पौधा है, जिसे की हम बहुत ही आसानी से घर पर ही लगा सकते है, कोई ज्यादा देखभाल भी नहीं करनी पड़ती है।
जैसा की आप सभी जानते है की फेसिअल करना कितना अच्छा होता है हमारी स्किन के लिए, मगर बहुत ही महंगा भी पड़ता है. तो चलिए आज हम घर पर ही फेसिअल करते है, जिसका इफ़ेक्ट 2000 Rs वाले फेसिअल जैसा ही आएगा।
Aloe vera gel आप घर पर भी बना सकते हैं और बाहर से भी ले सकते हैं, जैसे पतंजलि gel , wow gel.
Main ingredient इस फेसिअल का है अलोएवेरा। यह फेसिअल आपकी skin को बहुत ही ज्यादा bright, healthy और glowing बनाता है. इस फेसिअल को कोई भी कर सकता है. Teenager भी कर सकते है और इसका साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है. आप इस फेसिअल को 15 days में दुबारा कर सकते है, क्योकि यह एक organic और natural ingredients से हम बना रहे हैं।
सबसे पहले हम अलोएवेरा gel बनाते है
अलोएवेरा gel बनाने के लिए दो leaf अलोएवेरा की लेंगे। उसे साइड से काट कर बीच से भी काट लेंगे और फिर स्पून की मदद से सारी gel एक कटोरी में निकल लेंगे। फिर एक smooth gel बनाने के लिए मिक्सी में चला लेंगे। इस तरह से एकदम smooth gel बनकर तैयार हो जाएगी, आप इसे फ्रिज में स्टोर भी कर सकते है.
अब मै आपको बताती हूँ की अलोएवेरा फेसिअल घर पर कैसे करें। किसी भी फेसिअल को generally 6 steps में बाटा जाता है।
Cleansing (चेहरे को साफ करना )
Scrubbing (चेहरे पर स्क्रब करना )
Steaming (चेहरे को भाप देना )
Face Massage (चेहरे की मालिश करना )
Face Mask (चेहरे पर पैक लगाना )
SKIN TONING / MOISTURIZER
STEP 1: CLEANSING
क्लींजर बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच अलोएवेरा gel ले और 2 चम्मच कच्चा दूध ले. अब दोनों को अच्छी तरह से मिला ले, हमारा क्लीन्ज़र तैयार है.
अब हम पूरे चेहरे पर इस मिक्स को लगायेंगे, फिर हलके हाथो से चेहरे की मालिश करना शुरू करे।
लगभग 2 से 3 मिनिट तक मालिश करना है, फिर आप गीले कपडे से या फिर NORMAL fresh वाटर से अपने चेहरे को साफ कर लीजिये।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप आँखों को और गर्दन को भी अच्छी तरह से इस क्लीन्ज़र से साफ करे। जब आप इस तरह से चेहरे की सफाई करते है तो हर तरह की dust, dirt जो की चेहरे पर layer के रूप में होती है, वो निकल जाती है।
RAW MILK (कच्चा दूध ) हमारी स्किन के रंग को काफी साफ करने में मदद करता है और SKIN TONE को BRIGHT और साफ बनाने में भी काफी मदद करता है।
इस फेसिअल का मुख्य सामग्री अलोएवेरा है जिसके अंदर बहुत सारे जादुई गुण होते है. जैसे की :
अलोएवेरा स्किन से दाग, धब्बे और मुँहासे भी हटाने में काफी मदद करता है।
अलोएवेरा मैं बहुत ही अच्छी एंटीबैक्टीरियल properties हैं, जो की हमारी स्किन की हर तरह की परेशानी को दूर करती है और साथ ही स्किन को MOISTURIZE भी करती है, DEAD SKIN और SUNBURN को हटाता है। और साथ ही हमारी स्किन को बहुत ही ज्यादा BRIGHT और GLOWING बनाता ह. तो आप अब समझ चुके होंगे की यह कितना ज्यादा गुणों की खान है।
STEP 2: SCRUBBING
स्क्रब बनाने के लिए :
1 चम्मच (SPOON )COFFEE POWDER ले ,
1 चम्मच शुगर (चीनी )ले ,
1 चम्मच नीबू का रस ले ,
1 चम्मच अलोएवेरा GEL ले।
इन सभी को अच्छी तरह से मिला ले।
स्क्रब करने के लिए पहले आप इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगा ले, फिर हलके हाथों से पुरे चेहरे की मालिश करे। यदि आपको नीबू का रस नहीं लेना है तो आप उसकी जगह 1 चम्मच शहद भी ले सकते है। आप इसे आँखों पर भी लगा सकते है, क्योकि कुछ भी केमिकल बेस नहीं है, सब आर्गेनिक नेचुरल है. साथ ही गर्दन पर भी लगाना ना भूले। लगभग 3 से 4 मिनट तक मालिश करे और इसके बाद आप चेहरे को साफ पानी से wash कर ले. साबुन या किसी भी तरह के फेसवाश का इस्तेमाल बिलकुल भी न करे, नार्मल पानी से ही साफ करना है.
अभी इन दो स्टेप्स से ही आपको काफी फर्क मालूम होने लगेगा आपके चेहरे पर, काफी साफ और ब्राइट लगने लगेगा आपको।
COFFEE + SUGAR + ALOE-VERA + HONEY + LEMON, यह कॉम्बिनेशन आपके डार्क सर्कल्स, झाइयां, पिगमेंटेशन आदि को दूर करता है. बहुत ही अच्छा ग्लो लाता है. आप खुद ही महसूस करेंगे की इन दो ही स्टेप्स में आपकी स्किन काफी बेहतर हो गयी होगी।
STEP 3: STEAMING
स्टेम लेने के लिए आप किसी बड़े बर्तन में पानी को उबाल ले फिर उस पानी से अपने चेहरे पर स्टीम ले. 2 मिनट के लिए जब आप स्टीम ले तो उस समय अपने पूरे चेहरे को टॉवल से ढक ले. इस तरीके से काफी अच्छी स्टेम पूरे फेस पर आती है।
स्टीम लेने के बहुत सारे फायदे होते है, जैसे की स्किन के पोरो से भी सारी डर्ट निकल जाती है, क्योकि इस स्टीम से PORES ओपन हो जाते है. जब हम मसाज करते है तो स्किन में जमा सारी गन्दगी निकल जाती है और स्किन पर से हर तरह के निशान भी हटने लगते है. ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स भी हट जाते हैं. नतीजा यह है की, आपकी स्किन दाग -धब्बो से रहित हो जाती है इस रेगुलर फेसिअल से।
STEP 4: FACE MASSAGE
मसाज क्रीम बनाने के लिए :
2 चम्मच अलोएवेरा GEL ले
1 /2 चम्मच ग्लिसरीन ले
1 विटामिन E का कैप्सूल ले
आप इन सभी को एक कटोरी में मिला ले.
कैप्सूल को काट कर उसका GEL निकाल कर इस पेस्ट में मिलाये। इस तरह से हमारी एक बहुत ही बेहतरीन मसाज क्रीम बनकर तैयार है।
अब इस मसाज क्रीम को अच्छे से पूरे चेहरे पर लगा ले, फिर अच्छी तरह से मसाज करे. आप 8 से 10 मिनट तक चेहरे की मालिश करे, मगर बहुत ही हलके हाथो से. जब 10 मिनट हो जाये तो इसी पर चाहे तो सीधे ही पैक लगा सकते है नहीं तो चेहरे को साफ करके लगाए।
इसमें हमने ग्लिसरीन लिया है, जो की बहुत ही फायदेमंद होता है. यह एक बहुत ही अच्छा मॉइस्चरीज़र है जो की स्किन को बहुत ही मुलायम बनाने में मदद करता है। जिन लोगो की स्किन ज्यादा ऑयली है वो चाहे तो ग्लिसरीन ना डालें या कम मात्रा में ले सकते है और यदि किसी की स्किन बहुत ड्राई है, तो उनके लिए तो बहुत ही अच्छा है।
विटामिन E जो हमने यहाँ लिया है, वो बहुत ही अच्छा असर देता है. चेहरे की फाइन लाइन्स को दूर करता है. डार्क सर्कल को हटाता है, स्किन को गोरा बनाने में भी मदद करता है और ग्लो भी बहुत अच्छा आता है।
आप इस क्रीम को रोजाना भी लगा सकते है।
STEP 5: FACE MASK
फेस मास्क बनाने के लिए हमें नीचे दिए गए सामान चाहिए।
अलोएवेरा GEL- 1 चम्मच
बेसन- 1 चम्मच
ऑरेंज पील पाउडर- 1 चम्मच (इसे आप घर पर भी बना सकते है उसके लिए आप संतरे के छिलको को सूखा ले फिर पोडर बना कर किसी भी एयरटाइट कंटेनर में रखकर स्टोर कर सकते है )
इन सभी को मिला ले.
यदि ड्राई लगे तो थोड़ा और अलोएवेरा मिला ले.
एक गाड़ा पेस्ट बना ले.
फिर चेहरे पर THICK (मोटी) लेयर लगा ले.
तक़रीबन 15 मिनट तक रहने दे.
हमे इसे SEMI DRY रखना है, पूरा नहीं सूखने देना है.
फिर पानी का हल्का सा स्प्रे करे और फिर से हलकी मसाज करे.
पुरे फेस को फिर साफ पानी से धो लें.
पूरी तरह से चेहरे को साफ कर ले.
सिर्फ पानी से ही साफ करे, कोई भी साबुन न इस्तेमाल करे।
STEP 6: SKIN TONING और MOISTURIZING
यह फेसिअल का आखिरी स्टेप है, जिसमे आपको अपने फेस को मॉइस्चरराइज करना है, जोकि बहुत ही important step है, जिसे बहुत से लोग मिस कर देते हैं.
इसके लिए हम यहाँ पर एक बहुत ही अच्छा टोनर घर पर ही बना सकते है. आप उसके लिए 2 चम्मच- अलोएवेरा और 2 चम्मच- गुलाब जल लें और दोनों को अच्छे से मिक्स करें। फिर चेहरे पर अच्छे से लगाए। आप चाहे तो कोई भी मॉइस्चरीज़र लगा सकते है।
Note:
आप कोई भी फेसिअल जब भी करे तो पहले थोड़ा सा पैच टेस्ट जरूर करें, चाहे वो नेचुरल हो या केमिकल बेस।
2. फेसिअल के बाद 24 घंटो के लिए कोई भी SOAP या FACE WASH ना लगाए।
आशा करती हूँ की आप सब इस मैजिकल फेसिअल को पसंद करेंगे, क्योकि यह एकदम नेचुरल है और इसका इफ़ेक्ट बहुत बेमिसाल है. जब आप इस फेसिअल को करेंगे, आप पार्लर वाले महंगे FACIALS को भूल जायेंगे। आगे और भी कई तरह की नेचुरल REMEDIES मैं आप के साथ शेयर करुँगी।
जल्द ही फिर मिलेंगे एक नयी रेमेडी के साथ, तब तक के लिए Bye . मेरी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें और अपने कमैंट्स के जरिये बताएं की आप को मेरा ब्लॉग कैसा लगा, लाइक करें और शेयर करें अपने friends एंड family के साथ.
नमस्कार|
आपकी दोस्त ,
Neeru
Please नोट: यहाँ पर जो भी जानकारी शेयर करी गयी है, उसका कोई भी मेडिकल प्रूफ नहीं है. जो भी हम शेयर कर रहे हैं वो अपने personal experience से कर रहे हैं.
Sharing is Caring
Post Disclaimer
The information contained in this post is for general information purposes only. The information is provided by How To Do Aloe-Vera Facial At Home | घर पर अलोएवेरा फेसिअल कैसे करें and while we endeavour to keep the information up to date and correct, we make no representations or warranties of any kind, express or implied, about the completeness, accuracy, reliability, suitability or availability with respect to the website or the information, products, services, or related graphics contained on the post for any purpose.
नमस्कार दोस्तों, मेरी वेबसाइट हिंदी मे सारी जानकारी में आप का स्वागत है।
आज मैं आपको बताउंगी की किस तरह से आप घर में मौजूद सामान जैसे की आलू, टमाटर, चन्दन, शहद आदि से face pack बना कर अपनी सुंदरता बड़ा सकते है.
जी हां, आपने ठीक सुना, “How to become fair” घर के रोजमर्रा के सामान से जो की आप खाने में इस्तेमाल करते है। मगर क्या आप जानते है की आलू- टमाटर सिर्फ खाने में ही मजेदार नहीं होता बल्कि खूबसूरती बढ़ाने में भी बहुत मदद करते हैं. नेचुरोपैथी मैं स्किन के लिए आलू का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है।
आपको जान कर हैरानी होगी की आलू एक बहुत ही अच्छा नेचुरल ब्लीच है जो की आपको कुदरती तरीके से गोरा बनाता है। चेहरे की बारीक़ लाइन्स और झुर्रियों को भी हटाता है।
आज मैं आपको बताउंगी “5 Fairness Tips & Home remedies” जो की आप बहुत ही आसानी से घर पर ही मिल जाने वाले सामानो से बना सकते है और बहुत ही अच्छा निखार पा सकते है।
How to become fair (Process 1)
1: उबले हुए आलू से skin tighting पैक
सामग्री
1 मध्यम आकार का उबला हुआ आलू
2 चम्मच शहद
2 चम्मच मैदा
पानी
फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले एक कटोरी में आलू का पेस्ट लेंगे। फिर उसमे 2 चम्मच शहद मिला ले ,और फिर 2 चम्मच मैदा भी मिला ले और जरुरत के हिसाब से आप पानी मिलाये जितना की एक गाड़ा पेस्ट बनाने के लिए जरुरत हो सिर्फ उतना ही पानी डाले। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक गाड़ा पेस्ट तैयार कर ले।
पैक चेहरे पर लगाने का तरीका
सबसे पहले आप अपने चेहरे को आलू के रस से क्लीन करे। इस रस से लगभग 1 मिनट तक मसाज करे. फिर साफ पानी से चेहरे को साफ कर ले।
अब आप इस potato face pack को अपने चेहरे और गर्दन पर एक thick लेयर नीचे से ऊपर की तरफ ले जाते हुए पूरे चेहरे पर लगाए।
अब इस पैक को 30 से 45 मिनट तक लगा रहने दे।
अब् आप इसे ठन्डे पानी से साफ कर ले।
Benifits
यह पैक आपकी स्किन को अपलिफ्ट करने में मदद करेगा, चेहरे की बारीक़ लाइन्स को भी ख़तम करेगा, झाइयां दूर करेगा। जो आप बोटोक्स ट्रीटमेंट करवाते है यह बिलकुल वैसा ही इफ़ेक्ट आपको देगा। लगातार इस्तेमाल से आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
आप इस पैक को सप्ताह में एक बार लगा सकते है।
नोट : आप जब भी कोई भी पैक लगाए तो दो कॉटन पैड्स को आलू के रस में भिगो कर अपनी आँखों पर लगाए। यह आपकी आँखों को आराम देने के साथ डार्क सर्कल्स को भी दूर करेगा।
How to become fair (Process 2)
2: चेहरे को गोरा करने के लिए कच्चे आलू का पैक
सामग्री
1 चम्मच कच्चे आलू का पेस्ट
1 चम्मच उबले आलू का पेस्ट
1 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच मिल्क पाउडर
1 चम्मच शहद
1 चम्मच आलू का रस (यह आप तभी ले जब बहुत दाग धब्बे हो चेहरे पर)
पैकतरीका बनाने का
सभी चीजों को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिला ले।
पैक लगाने का तरीका
सबसे पहले आलू के रस से आप पूरे चेहरे को 1 मिनट तक मसाज करे और फिर ठन्डे पानी से साफ कर ले।
अब आप सबसे पहले इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाए फिर 5 मिनट तक पूरे चेहरे की अच्छी तरह मसाज करे.
30 मिनट तक एक thick लेयर चेहरे पर लगा कर छोड़ दे।
30 मिनट के बाद ठन्डे पानी से साफ कर ले।
अब कोई भी मॉइस्चरीज़र लगाए।
इस पैक को आप सप्ताह में 2 बार लगाए।
Benefits
यह पैक आपको गोरा रंग पाने में मदद करेगा, झाइयां दूर करेगा, दाग- धब्बे हटाएगा, झुर्रिया भी दूर करेगा।
How to become fair (Process 3)
3: आलू और चन्दन पाउडर का पैक
सामग्री
कच्चे आलू का रस- 2 चम्मच्
1 चम्मच चन्दन पाउडर / मुल्तानी मिट्टी / बेसन (आप इनमें से कोई भी एक ले सकते है यदि चन्दन ना हो )
एक चुटकी हल्दी पाउडर
पैक बनाने का तरीका
तीनो चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक thick पेस्ट बना ले।
पैक लगाने का तरीका
सबसे पहले आप चेहरे को आलू के रस से 1 मिनट तक मसाज करे और फिर साफ पानी से चेहरे को साफ कर ले।
अब इस पैक की पूरे चेहरे पर एक thick लेयर लगाए।
15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर ले।
Benefit
यह एक बहुत ही आसानी से स्किन को साफ करके उसे गोरा बनाने में मदद करता है, झाइयां हटाता है। इवन टोन स्किन को करता है।
आप इस पैक को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं.
How to become fair (Process 4)
4: आलू और टमाटर का पैक
सामग्री
2 चम्मच कच्चे आलू का पेस्ट ले।
2 चम्मच टमाटर का पेस्ट ले।
पैक बनाने का तरीका
एक कटोरी में टमाटर और आलू के पेस्ट को मिला ले और यदि आपको यह बहुत पतला लगे तो आप इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिटटी भी मिला सकते है।
पैक लगाने का तरीका
सबसे पहले आप आलू के रस से पूरे चेहरे की 1 मिनट तक मसाज करे. फिर चेहरे को पानी से साफ कर ले।
अब इस पैक की thick लेयर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाए।
20 मिनट तक इस पैक को रखे. फिर ठन्डे पानी से चेहरे को साफ कर ले।
कोई भी मॉइस्चरीज़र चेहरे पर लगाए।
Benefits
स्किन को टाइट और गोरा बनाने में बहुत मदद करता है। झाइयां मिटाता है।
आप इस पैक को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं.
How to become fair (Process 5)
5: कच्चे आलू, मुल्तानी मिटटी और खीरे का पैक
सामग्री
कच्चे आलू का पेस्ट- 2 चम्मच
हल्दी पाउडर- एक चुटकी
नीबू का रस- 1/2 चम्मच
खीरे का पेस्ट- 2 चम्मच
मुल्तानी मिटटी- 2 चम्मच
पैक बनाने का तरीका
एक कटोरी में कच्चे आलू का पेस्ट, हल्दी, नीबू का रस, खीरे का पेस्ट और मुल्तानी मिटटी। इन सभी को मिला कर thick पेस्ट बना लें।
पैक लगाने का तरीका
सबसे पहले चेहरे पर आलू के रस से 1 मिनट तक मसाज करे, फिर चेहरे को पानी से साफ कर ले।
अब इस पैक की thick लेयर पूरे चेहरे पर लगाए और 30 मिनट तक रहने दे।
30 मिनट बाद चेहरे को ठन्डे पानी से साफ कर ले।
चेहरे पर एक अच्छा सा मॉइस्चरीज़र लगाए।
Benefits
यह आपके चेहरे को इंस्टेंट गोरापन देगा। झाइयां, दाग-धब्बे दूर करेगा, फाइन लाइन्स को दूर करेगा।
आप इस पैक को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं.
अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया है, तो लाइक का बटन दबाएं और अपने कमेंट जरूर शेयर करें। आपके कमेंट हमारा मनोबल बढ़ाते हैं।
फिर मिलेंगे एक नए ब्लॉग के साथ, तब तक के लिए BYE ,
आपकी दोस्त,
Neeru
Sharing is Caring
Post Disclaimer
The information contained in this post is for general information purposes only. The information is provided by How to become fair - 5 Fairness Tips & Home remedies - Potato Face pack and while we endeavour to keep the information up to date and correct, we make no representations or warranties of any kind, express or implied, about the completeness, accuracy, reliability, suitability or availability with respect to the website or the information, products, services, or related graphics contained on the post for any purpose.